बदलते समय के साथ ट्रेंड भी बदलते रहते हैं, तो क्या है नया ट्रेंड आइये जानते हैं….

टेबलेट की तरह प्रो-ग्रेड लैपटॉप
आपको टेबलेट की तरह का ही लैपटॉप चाहिए तो आपकी चिंता ख़त्म! क्योंकि अब ऐसे ट्रेड के प्रो-ग्रेड लैपटॉप उपलब्ध हैं जो आपको बिलकुल टेबलेट का ही फील देंगेl इनमे मीडिया टेक डाईमेंसन 8300 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम, 128/256 जीबी इन्टरनल स्टोरेज, 13 एम्पी रियर कैमरा, 8 एम्पी फ्रंट कैमरा उपलब्ध हैl 10200 Mah बैटरी और 45W की चार्जिंग के साथ इसमें डीअटैच होने वाला कीबोर्ड मिलता हैl

टेक फॉरवर्ड वैलनेस
अब आपकी सेहत को मिल गया है तकनीक का साथ! अब ऐसे तकनीकी जिम ट्रेड कर रहे हैं जो आपके आपके व्यतिगत स्वास्थ के लिए नवीन अवधारणा प्रस्तुत करते हैंl इस नै अवधारणा में एआई की मदद से आपकी हेल्दी लाइफ के लिए अनेक विकल्प प्रस्तुत किये गए हैंl ये आपको आपके शारीरिक मापदंड के हिसाब से आपको फिटनेस के उपयुक विकल्प सुझाता हैl

टयुब्लर हँडल स्मार्ट लॉक
आल इन इन स्मार्ट लॉक इस समय बहुत ट्रेड कर रहे है l ये कम्प्लीट एंट्री वे समाधान देते हैंl इनमें स्टाइल और फिनिश के साथ साथ सुरक्षा के जबरदस्त विकल्प मौजूद हैंl ये 3डी फिंगरप्रिंट, RFID रीडर, पिन पैड, पासकोड जैसी सुरक्षा सुविधाओ के साथ उपलब्ध हैंl इसके साथ इनमें नाईट विजन कैमरा, मोशन सेंसर और टू-वे ऑडियो भी उपलब्ध हैl

एआई सोशल नेटवर्किंग
नए एआई आधारित सोशल मीडिया प्लेट्फ़ॉर्म आपको परंपरागत सोशल मीडिया प्लेट्फ़ॉर्म से बिलकुल अलग अनुभव प्रदान करते हैंl ये यूजर को किसी भी इवेंट को नेटवर्किंग में बदल सकते हैंl इसके कॉम्पैक्ट फीचर छोटो छोटे असरदार इवेंट बनाने पर जोर देते हैं और एअई उनको सार्थक बनाने में मदद करता हैl ये समान विचारधारा या पेशे के लोगों को आपस में जोड़ने में मदद करता है l ह्यूमन इंटरेक्शन के लिए सरल व लचीला इंटरफेस प्रदान करता है जिससे लोग आसानी से जुड़कर कर कम्युनिकेट लार सकेंl

तकनीक युक्त किचन सिंक
ट्रेंड में हैं नए ज़माने के नये किचन सिंक जो बहुत ट्रेंड कर रहे हैंl जिसमे मौजूद हैं कई नए फीचरl इसमें मौजूद नल जरुरत अनुसार कई तरह से पानी को स्प्रे कर सकता है और इसमें मौजूद है एक हाई प्रेशर कप वाशर और वॉटरफॉल नल l इसमें एक शुद्ध पानी का डिस्पेंसर भी मौजूद है जो आपको आवश्यकता अनुसार शुद्ध पानी उपलब्ध कराता हैl इसमें यूजर के लिये बटन इंटरफेस है जिसमे कई फंक्शन उपलब्ध हैl इसमें पानी के तापमान को नियंत्रित करने के लिये एक नियंत्रक भी मौजूद है जो आवश्यकता के अनुसार पानी को ठंडा यो गर्म कर देता हैl

रंग बदलने वाले हेडलैम्प
आपने परंपरागत हेडलैंप तो देखे ही होंगे जिसमें एक ही रंग की लाईट निकलती थीl पर अब आ गए हैं नए ज़माने के नए हेड लैंप जो साइज़ में कॉम्पैक्ट होने के साथ साथ तीन अलग रंगों की लाईट चुनने का विकल्प देते हैं l ये आजकल बहुत ट्रेंड हो रहे हैं, ये जरुरत और स्थान के हिसाब से प्रकाश का रंग व उसकी तीव्रता को निर्धारित किया जा सकता हैl इसमें मौजूद बैटरी सामान्य स्थिति में 90 मिनट का बैकअप देती है लेकिन पॉवर बैंक की मदद से इसे 125 घंटे तक बढाया जा सकता हैl

एआई आधारित फोटो एडिटिंग
एआई आधारित फोटो एडिटिंग नई क्रांति लेकर आई हैl इन नए टूल्स ईमेज को बिना किसी अतिरिक्त प्रयास के बेहतर बनाने में मदद करते है l चाहे बात चेहरे के भाव बदलने की हो या फिर उसके कलर को बहार करने की, ये टूल चुटकियों में ये काम कर देते हैंl ये टूल आपको उन्नत फोटो एडिटिंग की सुविधा देते हैं वो भी बिना किसी ज्यादा स्किल केl इन टूल की मदद से इमेज को चाहे जैसा एनहेंस किया जा सकता है – मुस्कराहट, चेहरे की बनावट और पलकों के झपकने की स्थिति आदिl तो चाहे सोशल मीडिया के फोटो तैयार करना हो या फिर पेशे के लिए, सबकुछ चुटकियों में!

समायोजन योग्य रंगीन चश्मे
नए आधुनिक चश्मे जिनमे आप को मिलता है चार तरह के रंग बदलने का विकल्प वो भी बस एक टैप से! तो अब आपको अलग अलग इवेंट्स के लिए अलग अलग रंग के चश्मे रखने की जरुरत नहींl रंगों के विकाप के अलावा ये आधुनिक चश्मे आपको स्पष्टता और सुरक्षा भी प्रदान करते हैंl इनके फ्रेम इस तरह बनाये गए हैं कि आप दिन भर इसे आराम से पहने रख सकते हैंl इसमें लगी बैटरी आराम से दो दिनों का बैकुप प्रदान करती है और इसकी फ़ास्ट चार्जिंग केवल 30-40 मिनट में ही फुल चार्ज कर देती हैl

स्मार्ट प्रोजेक्टर
नए ज़माने के नए स्मार्ट प्रोजेक्टर जो ना केवल विडियो या छबि को सरफेस पर प्रदर्शित करता है बल्कि रंग संयोजन करके आपके कमरे को माहोल को सुखमय बनाता हैl समार्ट प्रोजेक्टर का खुद का लुक भी बड़ा स्मार्ट है, एक बेहतर बेस के साथ इसे कही भी आसानी से सेटअप किया जा सकता हैl ये आराम से 150 इंच तक का व्यू जेनरेट करता हैl इसका टच कंट्रोल वाला फीचर आसानी से इच्छानुसार व्यू बदलने की सुविधा प्रदान करता हैl