बस थोड़ी सी समझदारी और प्रबंधन करा सकता है कम खर्च में दुनिया की सैर…
दुनिया के अलग अलग डेस्टिनेशन की सैर करना सबका सपना होता है पर महँगे खर्चो की वजह से लोग इस सपने को पूरा नहीं कर पातेl दुनिया की सैर भी कम खर्चे में की जा सकती है बस इसके कुछ समझदारी और प्रबंधन की आवश्यकता होती हैl आइये जानते हैं कि किस तरह दुनिया की सैर को सस्ता बनाया जा सकता हैl
फ्लाइट की बुकिंग पहले से कर लें
दुनिया की सैर या यात्रा से कम से कम 40 दिन पहले फ्लाइट की बुकिंग करवा लेनी चाहियेl ऐसा करने से महँगे किराये से बचा सकता है क्योंकि 2 या 3 दिन पहले बुकिंग करने पर सामान्यतः किराया अधिक होता हैl इसके अलावा यात्रा के लिये पीक सीजन की बजाय ऑफ सीजन को चुनें क्योंकि ऑफ सीजन में फ्लाइट का किराया कम होता हैl ऑफ सीजन चुनने का दूसरा फायदा ये भी है कि इस दौरान भीड़भाड़ भी कम होती हैl
वीकेंड में यात्रा से बचें क्योंकि सामान्यतः अन्य दिनों के मुकाबले वीकेंड में फ्लाइट टिकट महँगे होते हैंl
होटल की जगह होम स्टे को चुनें
कई देशों में आरामदायक होम स्टे आसानी से मिल जाते हैं वो भी होटल से कम खर्चे मेंl होम स्टे लेने से खर्च तो कम होता ही है घूमना भी ज्यादा सुविधाजनक हो जाता हैl इससे उस जगह को ज्यादा और अच्छे से जानने का मौका मिल जाता हैl
डेस्टिनेशन पर लोकल पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें
अक्सर लोग बाहर जातें है तो वहाँ घुमने के लिये प्रायः टैक्सी का उपयोग करते हैंl ये एक खर्चीला विकल्प है, इसकी जगह यदि लोकल ट्रांसपोर्ट जैसे बस और ट्रेन से यात्रा की जाये तो काफी बचत हो जाती हैl इसके अलावा स्थानीय लोगो से संपर्क भी होता है जिससे उस जगह के बारे में और जानकारी भी प्राप्त होती हैl
राउंड ट्रिप का उपयोग करें
यदि किसी जगह जाकर वापस आना है तो अलग अलग टिकट खरीदने की बजाय राउंड ट्रिप एक बेहतर विकल्प है क्योंकि ऐसा करने से भी पैसे बचते हैंl हालाँकि यदि अलग अलग जगह जाना हो फिर अलग अलग टिकट ही लेना पड़ेगाl
डेबिट/क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन से बचें
विदेशों में जितना संभव हो डेबिट/क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन से बचना चाहिये क्योंकि अक्सर बैंक विदेशी मुद्रा में होने वाले इन ट्रांजेक्शन पर अधिक चार्ज करते हैंl इसीलिए यात्रा से पूर्व ही पर्याप्त मात्रा में विदेशी मुद्रा रख लेना चाहिये इसके अलावा फारेन एक्सचेंज कार्ड हमेशा अपने साथ रखेंl विदेशी मुद्रा के लिये यूएस डॉलर सबसे अच्छा विकल्प है क्योंकि ये आसानी से किसी भी देश की मुद्रा से एक्सचेंज हो जाता हैl
खाने के मामले में वैकल्पिक रहें
अक्सर लोग विदेश जाकर अपने देश का खाना खोजने लगते हैं जो कि एक परेशानी भरा और खर्चीला काम हैl क्योंकि सभी देशों में भारतीय खाना आसानी से नहीं मिलताl बेहतर है कि पहले से खाने की उपलब्धता की जानकारी एकत्र कर लेना चाहिये और वहां के लोकल खाने में से ही अपनी सुविधानुसार खाने का विकल्प चुन लेना चाहियेl ये सस्ता होने के साथ साथ आपके एक नया अनुभव भी देगाl
यात्रा के लिये उन देशों को चुनें जहाँ टैक्स रिफंड मिलता है
दुनिया के कई देश टूरिस्ट को यात्रा, होटल, खाना-पीना आदि में टैक्स रिफंड की सुविधा देते हैl इससे ये लाभ होता है कि यात्रा के पश्चात जमा किया गया टैक्स वापस मिल जाता हैl इससे टैक्स के रूप हुये खर्चे की बचत हो जाती हैl
डेस्टीनेशन की जानकारी के लिये वहाँ के लोकल ब्राउज़र का उपयोग करें
अक्सर जब कहीं जाना होता है तो उस जगह के बारे में, होटल/स्टे बुकिंग और फ्लाइट की जानकारी के लिये लोग गूगल पर सर्च करते हैंl लेकिन ऐसा करते समय ब्राउज़र में कंट्री सेटिंग इंडिया ही रहती है जिससे सर्च इंजन आपको इंटरनेशनल टूरिस्ट मानकर रिजल्ट देता हैl उदाहरण के लिये यदि आप ऑस्ट्रेलिया के बारे सर्च करना चाहते हैं तो google.co.in की जगह google.com.au को चुनेंl
इसके अलावा आप ब्राउज़र में incognito मोड सेट कर लें जिससे आपकी सर्च हिस्ट्री सेव नहीं होती और कुकीज वगैरह भी आपकी डिवाइस में नहीं जाती जिससे आपको बार बार की सर्च में बदले हुए रिजल्ट नहीं मिलतेl
Leave a Reply