दुनिया वैसे तो बहुत से ऐसे रहस्यों से भरी पड़ी है जिनके बारे में लोगो को शायद पता ही नहीं होता l इस लेख में में कुछ दुनिया के कुछ ऐसे ही रहस्यों के बारे में बताया गया है l
#1 ऑस्ट्रिया के शाही नेपकिन का रहस्य
क्या आप जानते हैं? ऑस्ट्रिया देश के शाही आयोजनों में शाही नेपकिन का फोल्ड(मोड़ना) हमेशा चर्चा का विषय रहता हैl नेपकिन में फोल्ड बड़े ही अनूठे तरीके से लगाया जाता है और कमाँल बात यह है कि यह बहुत ही भव्य और शानदार आयोजनों में किया जाता है जिसमे बहुत से गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहते हैंl इस नेपकिन को ‘हेप्स्बर्ग’ नेपकिन कहा जाता है l
ऐसा कहा जाता है कि यह कार्य केवल दो राजकीय अधिकृत व्यक्तियों द्वारा ही किया जाता है और उनके अलावा किसी और को इसकी जानकारी नहीं होतीl जब वो व्यक्ति अपना पद छोड़ते हैं तो वो अगले पदस्थ व्यक्ति को ये ज्ञान देकर जाते हैंl इस प्रकार इस रहस्य को रहस्य ही रखा जाता हैl फोल्ड हो चुके नेपकिन संग्रहालयों में रखे जाते हैंl
#2 रहस्य ऐसे पत्रों का जिन्हें ‘अंतिम उपाय के पत्र’ कहा जाता है
यूनाइटेड किंगडम में जब भी कोई नया प्रधानमंत्री शपथ लेता है तो उसे चार अलग अलग पत्र लिखने पड़ते हैंl इन पत्रों को ट्राईडेंट मिसाईलों के कमान्देस्ट को सौंप दिया जाता है l
इन पत्रों में परमाणु युद्ध की स्थिति क्या करना है यह जानकरी प्रधानमंत्री द्वारा लिखी जाती है लेकिन प्रधानमंत्री के अलावा कोई नहीं जानता कि उन पत्रों में क्या लिखा है क्योंकि उस विशेष परमाणु युद्ध कि स्थिति के अलावा उस पत्र को कोई नहीं खोल सकताl जब कोई नया प्रधानमंत्री नियुक्त होता है तो पुराने प्रधानमंत्री के पत्रों को बिना खोले ही जला दिया जाता है और नया प्रधानमंत्री फिर से नये पत्र लिखता हैl
#3 ‘कोका कोला’ की रेसेपी का रहस्य
सभी जानते है कि कोका कोला पूरी दुनिया में एक मशहूर और पसंदीदा पेय हैl पर क्या आप जानते हैं कि इसके अनूठे स्वाद की रेसेपी की जानकारी केवल कोका कोला के पास ही है! कोका कोला का अविष्कार १८८६ में जॉन एस. पेम्बर्टन द्वारा किया गया था लेकिन उन्होंने अपनी इस रेसेपी को गुप्त रखा और कहीं लिखा नहींl १९१९ में जब अर्नेस्ट वूद्फ़ की कम्पनी द्वारा इसे खरीदा गया तब इसकी रेसेपी लिखी गई लेकिन उसके बाद भी कंपनी इस रेसेपी को गुप्त ही रखा l इतने प्रयासों के बाद भी आज तक कोई कोका कोला की रेसेपी की न कोई नक़ल कर पाया न ही वैसा स्वाद बना पायाl

#4 एचआईवी/एड्स की उत्पत्ति का रहस्य
हम सभी को यह तो पता है कि एड्स एक घटक और लाइलाज बीमारी है लेकिन कोई नहीं जानता कि इस इसकी वास्तव में उत्पत्ति कहाँ से हुई थीl बस धारणा प्रचलित है कि ये 1980 के दशक में अस्तित्व में आई थीl ऐसा माना जाता है कि दुनिया भर 4 करोड़ से अधिक लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं पर इसके रोट्रावायरस का रहस्य आज तक कोई नहीं जान पाया हैl
इसके लिये जरुर एक सिद्धांत प्रस्तुत किया गया है कि 20वी सदी की शुरुआत में अफ्रीकी शिकारियों ने एक चिम्पांजी को मारकर खाया था जो कि SIV से संक्रमित था यह वायरस मानव शरीर में पहुँचने के बाद HIV कहलाया l हालाँकि की इस सिद्धांत की भी कोई प्रमाणिकता नही है क्योंकि ये भी संभावनायो पर आधारित हैl इस प्रकार अभी तक निश्चित रूप से किसी को नही पता की एड्स की उत्पत्ति कहाँ से हुईl
#5 ईशा मसीह के लुप्त वर्षों का रहस्य
ईशा मसीह के जीवन पर शोध करने वाले अनेक विद्वान और इतिहासकार इस बात तो एकमत हैं की वो एक साक्षात् मानव थे और उनका जन्म लगभग 4 ईसा वर्ष पूर्व हुआ था लेकिन उनके जीवन के कुछ अज्ञात वर्षों को लेकर संशय बरक़रार है l कोई वास्तविक तौर पर नहीं जानता कि वे 12 से 19 वर्ष की आयु तक कहाँ थे और क्या कर रहे थेl कुछ लोगों का मानना है कि वो ब्रिटेन में थे तो वहीँ कुछ का कि वे भारत में थेl वहीँ एक व्यापक और मूल धारणा है कि वो गलील में थे जो कि इजराइल और लेबनान के पास का क्षेत्र हैl वे वहां अपने पिता के साथ रहते थे और बढई का काम करते थेl
#6 अमेरिका की मिसाईल पनडुब्बियों का रहस्य
पूरी दुनिया में यह बात सब जानते हैं कि अमेरिका एक शक्तिशाली और परमाणु हथियारों से सक्षम देश है और इसमे घातक पन्दुब्बियाँ भी शामिल हैंl अमेरिका के पास कई परमाणु पनडुब्बियां हैं जिनमे यूएसएस, मिशिगन, फ्लोरिडा, जोर्जिया और ओहोयो शामिल हैंl इनको एसएसजीएन(Submersible Ship, Guided missile, Nuclear-powered) के नाम से जाना जाता है l
माना जाता है की परमाणु हथियारों से युक्त ये पनडुब्बियां बहुत घातक हैं और विनाश करने की क्षमता रखती हैंl पर ये पनडुब्बियां कहाँ रहती है यह एक रहस्य है किसी के पास ये जानकारी नहीं होती कि ये कहाँ मौजूद रहती हैl हालाँकि कभी कभी ये समुद्री सतह पर दिखाई देती हैं पर उनकी वास्तविक जगह का किसी को नहीं पता होताl