प्रकृति से जुड़े वो तथ्य जो आपको चौंका देंगे!

हर नए हम जीवन की और प्रकृति की नई नई चीजो से परिचित होते हैं और हमारी खोज निरंतर जारी रहती है l इस खोज हमें प्रकृति निरंतर चौंकाती रहती है l प्रकृति में हो रहे निरंतर बदलाव भी आश्चर्यचकित करते हैं और विचार करने पर मजबूर करते है l जानते हैं, प्रकृति के कुछ ऐसे तथ्य जिन्हें जानकार आप शायद चौंक जायेंगे l
  1. अफ्रीका में पाई जाने वाली भैंस वोट देकर अपने निर्णय लेती हैं
    प्रकृति - African Buffaloes
    अभी तक हम जानते थे कि केवल मानव ही वोट देकर निर्णय करते है पर खोज में पता चला है कि अफ्रीका में पाई जाने वाली भैंस अपनी यात्रा का निर्णय वोटिंग से लेती हैं l जब इन भैंसों के झुण्ड को यह निर्णय लेता होता है कि किस दिशा में यात्रा करनी है तब वे वोटिंग प्रक्रिया से ये निर्णय लेती हैं l आश्चर्यजनक बात ये है कि जब वोट विभाजित हो जाते हैं तब यह अस्थाई होता है और तब केवल मादा व्यस्क भैंसों को ही वोट देने कि अनुमति होती है l
  2. पृथ्वी पर इतने पेड़ हैं जीतने आकाशगंगा में तारे नहीं !
    aakashganga
    धरती पर इतने अधिक पेड़ हैं कि वैज्ञानिकों ने एक नई गणना विधि इनकी गिनती करने के पश्चात् ये पाया कि आकाशगंगा में तारों की तुलना में पृथ्वी पर पेड़ो कि संख्या अधिक है l वैज्ञानिकों कि इस गणना के अनुसार आकाशगंगा में लगभग 1 अरब से 4 अरब तारे हैं वहीँ पृथ्वी पर लगभग 3 ट्रिलियन पेड़ हैं जो कि एक बहुत बड़ी संख्या है l लेकिन पेड़ो कि इतनी अधिक संख्या होने के बाद भी हमारा कर्तव्य है कि पर्यावरण संतुलन के लिए हम निरंतर पेड़ लगाना जारी रखें l
  3. चिड़िया जो डायनासौर की वंशज कहलाती है!
    Dinosaur
    जब भी हम पृथ्वी पर सबसे विशालकाय जीव के बारे में सोचते हैं तो हमारे दिमाग में डायनासौर ही आता है l 1960 के लगातार खोजो में ये प्रमाण मिले हैं कि चिड़िया/पक्षी सीधे तौर पर डायनासौर के वंशज हैं l स्मिथसोनियन पत्रिका में छपी खबर के अनुसार सभी पक्षी डायनासौर के वंशज है पर सभी ऐसा नहीं है कि सभी डायनासौर पक्षी थे वरन कुछ डायनासौरों के कुछ गुण पक्षियों से मिलते थे l
  4. हाथी कभी नहीं भूलते!
    Elephant
    हाथियों की याददाश्त पृथ्वी पर मौजूद बाक़ी सभी जीवो कि तुलना में बहुत बेहतर होती है l इसलिए अक्सर आपने ये कहावत सुनी होगी कि याददाश्त हो तो हाथी जैसी l मानव सहित सभी स्तनधारी प्राणियों की तुलना में हाथी में टैम्पोरल लोब बहुत बड़ा और सघन होता है l ये मस्तिष्क का वो हिस्सा होता है जो याददाश्त से सम्बंधित है, इसी वजह से हाथियों की याददाश्त क्षमता भी बहुत अधिक होती है l
  5. शार्क, डायनासौर से पहले आस्तित्व में थीं!
    shark
    यदि हम पृथ्वी पर सबसे पुराने जीवों की चर्चा करें तो हम अक्सर डायनासौर के बारे में बात करते हैं परंतु डायनासौर से पहले शार्क का अस्तित्व पृथ्वी पर मौजूद था l शार्क का आस्तित्व लगभग 400 मिलियन वर्षो से है जबकि डायनासौर का लगभग 245 मिलियन वर्षो से l शार्क का कंकाल हड्डियों कि बजाय कार्टिलेज (उपास्थि) से बना होता है इसिलए अक्सर ये माना जाता है कि अन्य जीवो कि तुलना में शार्क जीवाश्म नहीं छोड़ते, परंतु पिछले कुछ वर्षो में शार्क के दांत के रूप में जीवाश्म मिले हैं l
  6. जंगल वर्षा करा सकते हैं!
    Forest
    पेड़/पौधे, धरती पर पर्यावरण संतुलन के सबसे उपयोगी घटक हैं l पेड़ और पौधे मिट्टी से पानी ससोक कर वायुमंडल में छोड़ते हैं जिसके फलस्वरूप बारिश होती है l बारिश होने पर्यावरण संतुलन के लिए बहुत आवश्यक है और पेड़/पौधे इस प्रक्रिया में महत्वपूर्ण किरदार है l इसके अलावा ये पृथ्वी पर तापमान को नियंत्रित भी करते हैं l अमेज़न को जंगलो के कुछ हिस्सों को अपनी वर्षा ऋतू चालू करने के लिए भी जाना जाता है l
  7. डाल्फिन में सहानभूति प्रकट करने की क्षमता होती है!
    Dolphin
    ये तो हम सभी जानते हैं कि डालफिन एक बुद्धिमान जीव होता है पर शायद आप ये नहीं जानते होंगे कि इसमें भावनात्मकता भी होती है l कुछ वैज्ञानिको का ये मानना है कि डालफिन में सहानभूति महसूस कर सकती हैं l ऐसे बहुत से मामले देखे गए हैं जब डालफिन ने मानव और अन्य जीवों कि रक्षा की l वैज्ञानिक इसके लिए कोई निश्चित प्रमाण नही दे पाए कि डालफिन ऐसा क्यों करती हैं पर उनका ये मानना है कि डालफिन में अन्य जानवरों कि तुलना में सहानभूति का स्तर अधिक होता है क्योंकि डालफिन द्वारा ऐसा करने कि घटनाएँ नई नहीं है इतिहास में ऐसी घटनाओ का जिक्र मिलता है l
  8. पेड़ जवाबी कार्रवाई कर सकते हैं!
    Tree
    आपको शायद ये जानकार आश्चर्य होगा कि खतरा होने पर पेड़ जवाबी कार्रवाई भी कर सटे हैं l हालाँकि ये कार्रवाई वैसी नहीं होती जैसी हम कल्पना करते हैं l पेड़ो में मनुष्य की तरह एक आंतरिक सुरक्षा तंत्र होता जो उन्हें बीमारी आदि से बचाने में मदद करती हैं l जैसे जब कोई कीट पेस या उसकी पत्तियों को निशाना बनाता है तो पेड़ फिनोलिक्स नामक रसायन का रिसाव कर अपनी रक्षा कर सकते हैं l इस प्रकार पेड़ भी जवाबी कार्रवाई करते हैं पर बहुत ही शांत तरीके से l
  9. मधुमक्खियाँ नाच कर संवाद करती हैं!
    Bee
    कई शोधो में ऐसा पता चला है कि मधुमखियाँ में संवाद कर सकती हैं l उनके संवाद का तरीका बहुत अनोखा क्योंकि वे संवाद करने के लिए नृत्य करती हैं l इनके नाच में डॉ तरह की मुद्राओं का उपयोग किया जाता है l एक मधुमक्खी नाच कर दूसरी मधुमक्खियो को फूल कि दिशा और स्थान का संकेत देती है और बाकि मधुमखियाँ उसे देखकर फूल तक पहुँचती है l
  10. डालफिन भी नामों का उपयोग करती हैं!
    Dolphin in group
    ये तो हम जानते हैं कि डालफिन एक बुद्धिमान और सामाजिक प्राणी है पर यह जानकार आप हैरान हो जायेंगे कि वो अपने दल में एक दूसरो को विशिष्ट नामों से पहचानती है l कुछ वैज्ञानिक शोधो में यह पाया गया है कि डालफिन को जब दूसरे डालफिन को पुकारना होता है तो वो एक विशिष्ट तरह की सीटी बजाती है जिसे वही दूसरी डालफिन सुनकर प्रतिक्रिया देती है जिसके लिए वो बजाई गई थी l इस प्रकार अलग अलग डालफिन के लिए सीटी कि ध्वनि भिन्न होती है जिसे हम भिन्न नाम कह सकते हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *