मानव शरीर के 10 अनजाने तथ्य जो आपको चौंका देंगे!

मानव शरीर की वो बातें जो शायद आप न जानते हों…

1 यदि आप लहसुन को अपने पैर के तलुओ में रगड़ते हैं तो कुछ समय बाद आपको लहसुन का स्वाद महसूस होने लगेगा l ऐसा इसीलिए होता है क्योंकि लहसुन में ऐसा रसायन पाया जाता हैं जो त्वचा की कोशिकाओ से होते हुए रक्त में प्रवाह करता है और फिर हमारी स्वाद वाली तंत्रिका तक पहुँच जाता है और हमें लहसुन का स्वाद महसूस होने लगता है l

मानव शरीर

2 मानव शरीर के पेट में एसिड(अम्ल) इतना तेज होता है कि उससे रेजर ब्लेड को गलाया जा सकता है l ये एसिड पेट में पाया जाता है तथा हमारे भोजन को पचाने का कार्य करता है l कभी कभी इसकी अधिकता के कारण हमें पेट और उसके ऊपरी हिस्से में जलन महसूस होती है l इसे नियंत्रित करने के लिए शरीर में स्वाभाविक तौर पर बलगम मौजूद रहता है l आयुर्वेद में भी कहा गया है कि स्वस्थ शरीर के लिए वात, पित्त और कफ का संतुलन आवश्यक है l

मानव शरीर

3 यदि किसी इंसान को बिना खाना दिये लगातार जगाया जाये तो उस इंसान की भूख से पहले नींद की कमी से मौत हो जायेगीl एक इंसान बिना खाए लगभग 21 तक जीवित रह सकता है जबकि बिना नींद के लगभग 11 दिन तक l

मानव शरीर

4 आपको यह जानकर बहुत आश्चर्य होगा कि पुरुष के शरीर में भी दूध का उत्पादन होता है l हालाँकि अधिकांश पुरुष इस बात को स्वीकार करने में शर्मिंदा होते हैं l सामान्य तौर पर ऐसा नही होता कि पुरुष का शरीर दूध का निर्माण करे, बल्कि पुरुष के शरीर में दूध का निर्माण भुखमरी कि अवस्था में होता है l

5. इंसान अपने शरीर की त्वचा से प्रतिदिन लगभग 40 हजार कोशिकाओ को छोड़ता है l इन कोशिकाओं को डेड शेल कहा जाता है l हमारे शरीर का तंत्र त्वचा को नियंत्रित करने के लिए रोज नई कोशिकाओ के निर्माण करता रहता है और पुरानी को हटा देता है l जब कभी हम अपना बिस्तर झाड़ते हैं तो उसमे से निकलने वाली डस्ट में हमारी वो कोशिकायें भी होती हैं जो शरीर द्वारा त्याग दी गई हैं l

मानव शरीर

6 मानव शरीर का एक और रोचक और चौंका देने वाला तथ्य यह है कि यदि किसी इंसान की गर्दन काट दी जाये तो उसका कटा हुआ सर 15 से 20 सेकंड तक सचेत रहता है और इस दौरान उसे आभाष हो जाता है कि उसके साथ क्या हुआ! मस्तिष्क मानव के शरीर का सबसे सचेत अंग होता है और शरीर में कुछ होने पर उसे तुरंत अहसास हो जाता है l

मानव शरीर

7 जब हमारी नाक बहती तो हम मान लेते हैं कि ये सर्दी की वजह से हो रहा है l हमारी नाक सर्दी की वजह से बहती है परंतु हर बार नहीं! हमारा मस्तिष्क दबाव कम करने के लिए मस्तिष्क द्रव का रिसाव करता है जिससे हमें ऐसा प्रतीत होता है कि सर्दी कि वजह से ऐसा हो रहा है l

मानव शरीर

8 हर तरह की शल्य चिकित्सा से पहले पेट की नाभि को अच्छी तरह से साफ़ किया जाता है! ऐसा क्यों? क्योंकि मेडिकल साइंस के अनुसार नाभि एक ऐसा स्थान जहाँ पर 67 प्रकार के वैकटीरिया हो सकते हैं, इसीलिए शल्य चिकित्सा से पहले इसे साफ किया जाता है l

मानव शरीर

9 मानव शरीर का अगला रोचक तथ्य यह है कि जब हम सांस लेते हैं तो अधिकांश वायु हमारी नाक के एक छिद्र से प्रवेश करती है और उस दौरान दूसरा छिद्र वायु को छोड़ रहा होता है l कुछ-कुछ घंटो में यह अवस्था स्वतः ही बदलती रहती है अर्थात जो छिद्र अभी वायु ग्रहण कर रहा है वो वायु छोड़ने लगेगा और दूसरा ग्रहण करने लगेगा l

मानव शरीर

10 हमारे शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली अधिकांशतः हमारी आँखों को शरीर का हिस्सा नहीं मानती l इसलिए अक्सर ये देखने में ये आया है कि शरीर की दूसरी बीमारियों जिनमे प्रतिरक्षा तंत्र प्रभावित होता है, उसका असर सीधा आँखों पर होता है और कई बार तो इंसान इसकी वजह से अँधा भी हो जाता है l

मानव शरीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *