विक्की कौशल की ‘छावा’ को मिली लगभग 14 करोड़ धमाकेदार शुरुआत!

विक्की कौशल की ‘छावा’ को मिली लगभग 14 करोड़ धमाकेदार शुरुआत!

नई रिलीज बॉलीवुड फिल्म ‘छावा’

नई युवा पीढ़ी के चहेते और बॉलीवुड के स्टार विक्की कौशल नई फिल्म ‘छावा’ रिलीज हो चुकी है l इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग मिली है l मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म की एडवांस बुकिंग में लगभग 5 लाख से अधिक टिकट बिके हैं और फिल्म ने लगभग 14 करोड़ की कमाई कर ली है l

'छावा'

अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फिल्म कि पहले दिन की कमाई 20 करोड़ को पार कर सकती है l यह फिल्म 2025 की बिग ओपनर भी बन सकती है l वेलेंटाइन के मौके पर रिलीज हुई यह फिल्म विक्की कौशल के कैरिअर की बड़ी फिल्म साबित हो सकती है l

इस फिल्म में विक्की कौशल संभा जी का किरदार निभा रहे हैं और वो इसको लेकर काफी उत्साहित भी हैं l उनकी पिछली कुछ फिल्मो की तुलना में यह फिल्म काफी अलग भी है l यह फिल्म शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास पर आधारित है l फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उत्तेकर भी फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं l

अन्य किरदारों की बात करें तो फिल्म में रश्मिका मंदाना अक्षय खन्ना, विनीत कुमार सिंह, दिव्या दत्ता और डायना पेंटी भी दिखाई देंगे l कहानी की बात करें तो ये मध्यकालीन दौर की कहानी है l जब औरंगजेब को छत्रपति शिवाजी महाराज की मृत्यु की सूचना मिलती है तो बड़ी राहत की साँस लेता है पर उसे छत्रपति संभा जी महाराज का शक्ति और साहस कि जानकारी नहीं थी, और वो सोचता है कि अब वो आराम से मराठा साम्राज्य पर कब्ज़ा कर लेगा l

छावा (संभा जी) इसी बीच बुरहानपुर पर हमला करके मुगलों को पराजित कर देते हैं l इससे औरंगजेब तिलमिला उठता है और मराठा साम्राज्य को ख़त्म करने की कसम खाता है l दूसरी और संभा जी भी मुगलों को हराने की रणनीति बनाते हैं l फिल्म में कई दिलचस्प मोड़ हैं और साथ इसमें कई भावुक पल भी खूबसूरती से पेश किये गए हैं l

फ़िल्मी जानकार विक्की कौशल के अभिनय की तारीफ़ कर रहे हैं और कहते हैं कि ये विक्की कौशल का अब तक सबसे बेहतरीन अभिनय है l उन्होंने इस फिल्म में छोटी छोटी बारीकियो के साथ अपने अभिनय की छाप छोड़ी है l रश्मिका मन्दाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, विनीत कुमार सिंह और डायना पेंटी ने भी अपने किरदारों को बखूबी निभाया हैं l

'छावा'

हलकी फुलकी कामेडी फिल्म बनाने वाले निर्देशक लक्ष्मण उत्तेकर ने अपने जोनर से अलग इस फिल्म में कमाल निर्देशन किया है l ए आर रहमान का संगीत भी अच्छा है l सिनेमेटोग्राफी भी बढ़िया है l कुछ द्रश्यो को नजरंदाज करें तो कुल मिलाकर फिल्म अच्छी बनी है और थिएटर में जाकर देखी जा सकती है l

Disclaimer: उपरोक्त खबर मीडिया रिपोर्ट के आधार पर है l पाठक अपने विवेक से निर्णय लें l

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *