आईपीएल 2025 प्रतियोगिता चल रही है जिसमे कई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं पर कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सबकी निगाहें टिकी हैं…

वैसे तो महेंद्र सिंह धोनी किसी नाम और पहचान के मोह्ताज नहीं हैl आज भी इस सुपर कूल के लाखों फैन हैं और स्टेडियम में इनके प्रशासकों के बीच इनका अलग ही क्रेज देखने को मिलता हैl भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में इनकी गिनती होती हैl इनके हेलीकाप्टर शॉट को आज भी कई युवा खिलाड़ी नक़ल करते हैंl पर ये आईपीएल सीजन धोनी के लिए कुछ अच्छा नहीं गुजर रहा हैl
इनकी टीम और स्वयं धोनी अभी तक कोई कमाल नहीं दिखा सके हैंl आईपीएल 25 में धोनी ने अब तक 5 मैचों में कुल 103 रन बनाये हैं पर मिस्यर फिनिशर का रंग कुछ फीका दिख रहा हैl हालाँकि उनके बैटिंग आर्डर पर भी बहुत कुछ निर्भर हैl पर विकेटकीपिंग में उनका जलवा अब भी बरक़रार हैl आईपीएल में 150 स्टंपिंग का रिकॉर्ड वो अपने नाम कर चुके हैंl

इस आईपीएल सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी रिषभ पंत का बल्ला भी अभी तक इस आईपीएल सीजन में खामोश ही रहा हैl वो अब तक 4 मैचों में 19 रन ही बना सके हैंl गौरतलब है कि लखनऊ सुपरजाएंट्स ने उन पर 27 करोड़ का दाव लगाया हैl वो टीम के कप्तान भी हैं, ऐसे में सब की निगाहें उन पर ही टिकी हैंl
पंत एक होनहार युवा खिलाड़ी हैं और भारतीय क्रिकेट का उज्जवल भविष्य भी पर इस आईपीएल सीजन में उनका फार्म अब तक अच्छा नहीं रहा हैl लोगों की अपेक्षा और कप्तानी का प्रेशर उन पर दिखाई पड़ रहा हैl
एक्सपर्ट्स का मानना है कि पंत बहुत प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और जल्द ही अपने लय में वापस दिखेंगेl फैन्स को भी बेसब्री से मैदान में पंत की बेहरीन बल्लेबाजी का बेसब्री से इंतजार हैl

वर्तमान भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला भी इस आईपीएल सीजन में अब तक खामोश हैl हिटमैन रोहित शर्मा अब इस सीजन में कुल 38 रन ही बना सके हैंl हालाँकि उनकी टीम मुंबई इंडियंस भी अब तक वो कमाल नहीं दिखा पाई है जिसके लिये वो जानी जाती हैl रोहित शर्मा पहले आईपीएल सीजन से ही टूर्नामेंट से जुड़े हैं और उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस के आईपीएल के कई ख़िताब भी अपने नाम किये हैंl
हालाँकि रोहित शर्मा के फार्म को लेकर ज्यादा चर्चा नहीं है पर फिर भी फैन्स रोहित की धमाकेदार बैटिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैl रोहित आईपीएल में 5 हजार से अधिक रन बना चुके हैंl

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड का आईपीएल सीजन 2025 कुछ ठीक नहीं गुजर रहा हैl इस सीजन उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा हैl लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा उनकी कप्तानी को लेकर हो रही हैl इस सीजन उनकी कप्तानी में टीम अब तक 5 मैच हार चुकी है और अंक तालिका में सबसे नीचे हैl
चर्चा है कि टीम की गेंदबाजी कमजोर साबित हुई है और फील्डिंग भी कमतर रही हैl टीम के खिलाडियों द्वारा कैच भी बहुत छोड़े गएl पिछले 3-4 आईपीएल जैसा फार्म भी ऋतुराज की बल्लेबाजी में दिखाई नहीं दे रहा हैl
एक्सपर्ट्स का मानना है कि टीम को टूर्नामेंट में वापसी करने के लिए हर क्षेत्र में अच्छा करना होगा और कप्तान ऋतुराज को अपनी बैटिंग का जलवा इस सीजन में भी दिखाना होगाl

आईपीएल 2024 में अपनी धमाकेदार बैटिंग से चर्चा में आये अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन इस आईपीएल सीजन में अभी तक फीका ही रहा हैl पिछले सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले अभिषेक शर्मा के बल्ले से इस सीजन में अब तक एक भी छक्का नहीं लगा हैl
हेड के साथ इनकी ओपनिंग जोड़ी भी इस सीजन कोई वो धमाल नहीं कर पाई है जिसके लिए वो जानी जाती हैl यही वजह है कि पहला मैच छोड़कर इनकी टीम सनराईजर हैदराबाद भी बाद के मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाई हैl
हालाँकि येटीम सबसे बड़े आईपीएल स्कोर बनाने वाली है लेकिन उसमे अभिषेक की बल्लेबाजी का काफी योगदान रहा हैl फैंस इंतजार कर रहे हैं आने वाले मैचों फिर अभिषेक का बल्ला पिछले सीजन की तरह छक्कों की बरसात करेगाl

भारतीय टीम डेब्यू कर चुके गेंदबाज हर्षित राणा इस बार के आईपीएल में अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैंl कोलकाता नाईट राईडर्स के लिये खेलने वाले इस गेंदबाज से सबकी उम्मीदें हैं क्योंकि 2024 के सीजन में इनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था और ये उस सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे और इसी प्रदर्शन ने उनकी भारतीय टीम में एंट्री में बड़ा किरदार निभाया था l
इस प्रोमिसिंग गेंदबाज से उम्मीद है कि वो अच्छी वापसी करेंगे और गेंदबाजी में अपने पिछले साल के प्रदर्शन को दोहरायेंगेl
Leave a Reply