अमेरिका जाने के लिए कुछ लोग अवैध तरीकों जैसे डंकी रूट का उपयोग करते हैं….
डंकी रूट – अमेरिका ने 104 भारतीयों को डिपोर्ट किया है जिसमें पंजाब, हरियाणा, गुजरात सहित कई राज्यों के लोग शामिल हैं l अमेरिका सेना का विमान 5 फरवरी (बुधवार) को 104 निर्वासित भारतीयों को लेकर अमृतसर पहुंचा l
हर साल हजारो भारतीय अमेरिका जाने के भरसक प्रयास करते हैं l कुछ लोग जायज तरीको से अमेरिका पहुँच जाते हैं जबकि कुछ लोग अवैध तरीकों जैसे डंकी रूट का उपयोग करते हैं और इन लोगो का फायदा देश और विदेश में बैठे हुए एजेंट उठाते हैं l अब जब ये लोग निर्वासित होकर वापस भारत आ गए हैं तो प्रशासन इन्हें घर पहुँचाने की व्यवस्था कर रहा है l अमेरिका जाने के लोग अपना सब कुछ दांव पर लगा देते है, कर्जा लेते हैं और अपनी जमीने तक बेच देते हैं l करोड़ो रूपए खर्च करके अमेरिका पहुंचे लोगो का जब निर्वासन हुआ तो उनके सपने चकनाचूर हो गये l

क्या होता है ‘डंकी रूट’ ?
डंकी रूट, देश-विदेश में बैठे हुए एजेंटो (मानव तस्कर) का रास्ता है जिसके जरिये वो अवैध तरीके से लोगो को अमेरिका पहुंचाते हैं l डंकी रूट से विदेश पहुँचाने के लिए ये एजेंट 40 लाख तक प्रति व्यक्ति वसूलते हैं l पिछले साल डंकी रूट से अमेरिका जाने वाले भारतीयों के बारे में एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी जिसमे बताया गया था कि ये मानव तस्कर पहले लोगो को टूरिस्ट वीजा पर दिल्ली और मुंबई से यूएई ले जाते हैं और फिर वहां से उन्हें वेनेजुएला, निकारागुआ और ग्वाटेमाला जैसे कई ट्रांजिट बिंदुओं से होकर अमेरिका-मेक्सिको सीमा तक पहुंचाया जाता है। वहां पर हैंडलर इन लोगो को समझाता है कि यदि पकडे जाओ तो उत्पीडन का दावा करके शरण मांग लेना l
कई बार तो लोगो के करोडो रूपए खर्च हो जाते है फिर भी कोई गारंटी नहीं होती l
अभी निर्वासित होकर भारत आये लोगो में जालंधर कैंट में रहने वाला 22 वर्षीय पलवीर सिंह भी शामिल है जो इसी साल जनवरी में एजेंट के माध्यम से 45 लाख रूपए खर्च करके डंकी रूट से अमेरिका गया था l मेक्सिको के अमेरिका में घुसते समय वो पकड़ा गया और तब से अभी तक वो अमेरिका में एक कैम्प में था l इसी तरह से एक और युवक आकाशदीप सिंह 7 माह पहले डंकी रूट से अमेरिका गया था लेकिन कुछ समय पहले उसे भी सीमा पार करते समय पकड़ लिया गया l आकाशदीप को विदेश भेजने के लिए उसके पिता ने ढाई एकड़ जमीन बेच दी थी और कर्ज भी लिया था l
असल में ‘डंकी रूट’ में शब्द ‘डंकी’ पंजाबी भाषा के शब्द ‘डुन्की’ से निकला है जिसका अर्थ होता एक जगह से दूसरी जगह पर कूदना l डंकी रूट में किसी पासपोर्ट की जरुरत नहीं होती लेकिन ये रास्ता बहुत जोखिम भरा होता है l इसमें रास्ते में खराब मौसम, भूख, बीमारी, दुर्व्यवहार और कभी-कभी मौत का भी सामना करना पड़ता है।
Leave a Reply