एंड्रॉइड के यूजर के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय ने एंडरोइड यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की…..
एंड्रॉइड के यूजर के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय ((MeiTy) ने चेतावनी जारी की है जिसमे इन डिवाइसों पर कई तरह खतरों के बारे में बताया गया है l रिपोर्ट में बताया गया कि इन एंड्रॉइड वर्जन में सुरक्षा की कई खामियां है l कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT- In) जो कि इस मंत्रालय के साथ काम करती है, ने बताया कि एंड्रॉइड 12 और उससे ऊपर के संस्करणों में सुरक्षा को लेकर गंभीर कमियाँ है और इनके उपयोगकर्ताओ हाई रिस्क साइबर हमलो का शिकार होना पड़ सकता है l इस सरकारी एजेंसी ने बताया कि ये सुरक्षा खामियां इन एंड्रॉइड वर्जन के फ्रेमवर्क में कमी के कारण या फिर चिपसेट-कंपोनेंट्स में खामियों की वजह से हो सकती हैं l

एजेंसी की रिपोर्ट में बताया गया है कि इन एंड्रॉइड संस्करणों कई ऐसी कमजोरियां है जिनका उपयोग करके साइबर हमलावर यूजर की संवेदनशील जानकारी प्राप्त करने में, उसके फ़ोन में उपयोग के विशेष अधिकार प्राप्त करने में, कोड से छेड़छाड़ करने में और सर्विस में रोक (denial of service (DoS)) जैसी गंभीर स्थिति पैदा कर सकते हैं l
ये सरकारी चेतावनी एक गंभीर मुद्दा है l एजेंसी ने कहा है कि इस गंभीर प्रभाव का आकलन इस बात पर आधारित है कि संभावित प्रभावित होने वाली इकाइयों पर ये सुरक्षा कमियाँ कितना असर डालेंगी l इसलिए, CERT ने एंड्रॉइड 12, एंड्रॉइड 13, एंड्रॉइड 14 और एंड्रॉइड 15 उपयोगकर्ताओं को ऐसे हमलों से बचने के लिए अपने डिवाइस को अपडेट करने की सलाह दी है।
इन साइबर हमलों से कैसे बचें?
इन हमलो से बचने का सबसे बेहतर तरीका ये है कि अपनी डिवाइस को अपडेटेड रखें l इसके अतिरिक्त नियमित अपडेट को जांचते रहें और ऑटो अपडेट को चालू रखें l कोई भी संदिग्ध लिंक को न खोलें और असत्यापित एप्प को डाउनलोड व इंस्टाल न करें क्योंकि ये साइबर हमले के लिए प्रवेश द्वार हो सकते है l
अपने एकाउंट्स के मजबूत पासवर्ड बनायें l इसके अलावा टू-फेक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) का उपयोग करें जिससे आपको सुरक्षा की अतिरिक्त लेयर मिलेगी l समय समय पर अपनी एप्प कि परमिशन को चेक करें और निर्धारित करें कि एप्प को जितनी आवश्यक है उतनी ही परमिशन मिले l
ऐसे मेसेज या कॉल से बचें जो आपकी संवेदनशील जानकारी की मांग करते हैं और ऐसे मैसेज के स्रोत को हमेशा वेरीफाई करें l इस तरह की सावधानी रखकर आप अपनी डिवाइस की सुरक्षा बेहतर कर सकते है तथा साइबर हमले के संभावित प्रयास को रोक सकते हैं l
इन हमलो से बचने का सबसे बेहतर तरीका ये है कि अपनी डिवाइस को अपडेटेड रखें l इसके अतिरिक्त नियमित अपडेट को जांचते रहें और ऑटो अपडेट को चालू रखें l कोई भी संदिग्ध लिंक को न खोलें और असत्यापित एप्प को डाउनलोड व इंस्टाल न करें क्योंकि ये साइबर हमले के लिए प्रवेश द्वार हो सकते है l
अपने एकाउंट्स के मजबूत पासवर्ड बनायें l इसके अलावा टू-फेक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) का उपयोग करें जिससे आपको सुरक्षा की अतिरिक्त लेयर मिलेगी l समय समय पर अपनी एप्प कि परमिशन को चेक करें और निर्धारित करें कि एप्प को जितनी आवश्यक है उतनी ही परमिशन मिले l
ऐसे मेसेज या कॉल से बचें जो आपकी संवेदनशील जानकारी की मांग करते हैं और ऐसे मैसेज के स्रोत को हमेशा वेरीफाई करें l इस तरह की सावधानी रखकर आप अपनी डिवाइस की सुरक्षा बेहतर कर सकते है तथा साइबर हमले के संभावित प्रयास को रोक सकते हैं l
इन हमलो से बचने का सबसे बेहतर तरीका ये है कि अपनी डिवाइस को अपडेटेड रखें l इसके अतिरिक्त नियमित अपडेट को जांचते रहें और ऑटो अपडेट को चालू रखें l कोई भी संदिग्ध लिंक को न खोलें और असत्यापित एप्प को डाउनलोड व इंस्टाल न करें क्योंकि ये साइबर हमले के लिए प्रवेश द्वार हो सकते है l
अपने एकाउंट्स के मजबूत पासवर्ड बनायें l इसके अलावा टू-फेक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) का उपयोग करें जिससे आपको सुरक्षा की अतिरिक्त लेयर मिलेगी l समय समय पर अपनी एप्प कि परमिशन को चेक करें और निर्धारित करें कि एप्प को जितनी आवश्यक है उतनी ही परमिशन मिले l
ऐसे मेसेज या कॉल से बचें जो आपकी संवेदनशील जानकारी की मांग करते हैं और ऐसे मैसेज के स्रोत को हमेशा वेरीफाई करें l इस तरह की सावधानी रखकर आप अपनी डिवाइस की सुरक्षा बेहतर कर सकते है तथा साइबर हमले के संभावित प्रयास को रोक सकते हैं l
Leave a Reply