स्वर्णिम नगरी अयोध्या होगी पहली सौर धर्म नगरी

आज पौष शुक्ल द्वादशी (11 जनवरी 2025) श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ मनाई जा रहीI पिछले वर्ष इसी तिथि (22 जनवरी 2024) को अयोध्या में भव्य व दिव्य मंदिर श्री रामलला विराजमान हुए थे I आज से अयोध्या में तीन दिन का उत्सव मनाया जा रहा है I चूँकि सभी हिन्दू त्यौहार तिथि अनुसार ही मनाये जाते हैं इसीलिए ये वर्षगांठ भी 22 जनवरी के स्थान पर आज 11 जनवरी को मनाई जा रही हैI

हिंदू पंचांग के अनुसार, 11 जनवरी को ही उदया तिथि को देखते हुए कूर्म द्वादशी पड़ेगी और आज कुछ अन्य महत्त्वपूर्ण कारण भी बन रहे हैं। इस दिन अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 13 मिनट से दोपहर 12 बजकर 56 मिनट तक है। वहीं, अमृत काल सुबह 9 बजकर 26 मिनट से लेकर करीब 11 बजे तक है। ब्रह्म मुहूर्त सुबह साढ़े पांच बजे से करीब साढ़े छह तक है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले वर्षगांठ पर 3 दिन तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में करीब 2 हजार अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम दौरान तीन दिन तक सभी तरह के पास को बंद कर दिया गया है। करोड़ों लोग रामलला का दर्शन कर सकें, इसलिए दूरदर्शन पर लाइव प्रसारण किया जाएगा।

तीन दिवसीय कार्यक्रम इस प्रकार होंगे –

11 जनवरी:
 प्रातः यज्ञ मंडप में वैदिक मंत्रोच्चार और हवन। अपराह्न: मुख्यमंत्री द्वारा रामलला का महाभिषेक। सांयकाल: बधाई गान और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां।
12 जनवरी: प्रवचन सत्र और श्रीराम कथा। रामलीला और स्वाति मिश्रा का गायन।
13 जनवरी: समापन समारोह और आरती।

अयोध्या नगरी को ससे बड़ी तीर्थ नगरी के रूप में विकसित किया जा रहा हैI बहुत ही सुन्योजित ढंग से नगरी को सजाया जा रहा हैI अगले छः वर्षो में अयोध्या नगरी का सम्पूर्ण कायाकल्प हो जायेगा, हर दिन लगभग 13 लाख लोगो के रूकने की व्यवस्था होगीI 24 घंटे देशी-विदेशी उड़ाने भी रहेंगीI अयोध्या नगरी के प्रवेश में भव्य फेसिलिटी सेंटर होगाI अभी की तुलना में अयोध्या नगरी लगभग आठ गुना (800) वर्ग किमी तक विस्तार कर लेगीI अभी अयोध्या का एअरपोर्ट बाहरी छोर पर लेकिन कुछ वर्षो बाद ये शहर के मध्य में होगाI हर प्रवेश द्वार भव्य होगा और हर द्वार के पास पार्किंग, डोरमेट्री, किचन युक्त ट्रैफिक फैसिलिटी सेंटर होगाI अगले कुछ वर्षो में लगभग 100 नए होटल और 1000 होम स्टे और कई धर्मशालाएं भी तैयार हो जायेंगीI

Image Corsety: Dainik BhaskarImage Source: Dainik Bhaskar

अयोध्या में 2400 करोड़ की लागत से 1200 एकड़ मेंआधुनिक टाउनशिप भी बन रही है जो लगभग 30 हजार लोगो के लिए होगीI अयोध्या में 165 एकड़ में सोलर प्लांट लगाया जा रहा है जो लगभग 100 मेगावाट बिजली का उत्पादन रोज करेगा जो अभी भी लगभग 40 मेगावाट का उत्पादन कर रहा है I

अगले कुछ वर्षो में अयोध्या के हर घर, हर गली और हर दुकान एक ही रंग की दिखाई देगीI कुलमिलाकर देखा जाये तो अगले 6-7 वर्षो में अयोध्या स्वर्णिम नगरी बन जायेगी जो विश्व में सबसे बड़ी धार्मिक नगरी होगीI