वसंत पंचमी में पूजन का कब है मुहूर्त?

3 फरवरी को वसंत पंचमी है और इस दिन माँ सरस्वती का पूजन का विधान है l वसंत पंचमी माघ माह की पंचमी को मनाई जाती है और इस तिथि में माँ सरस्वती कि पूजन का खास महत्त्व होता है इसलिए इन दिन को माँ सरस्वती पंचमी के नाम से भी जाना जाता है l
हिन्दू धर्मं में वसंत पंचमी दिन बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इस दिन देवी सरस्वती कि पूजा होती है क्योंकि देवी सरस्वती, उन तीन आराधनीय देवियों (माता महाकाली, माता महालक्ष्मी और माता सरस्वती) में से एक हैं जिनकी आराधना का सनातन धर्म में विशेष महत्त्व हैl

वसंत पंचमी में पूजन का मुहूर्त
ज्योतिशाचार्यो के अनुसार 3 फरवरी, वसंत पंचमी के दिन माँ सरस्वती के पूजन का शुभ मुहूर्त प्रातः सूर्योदय से लेकर सुबह 09.36 तक है l माँ सरस्वती की मूर्ती स्थापना के लिये सुबह 7.54 से लेकर 8.10 का समय शुभ बताया गया है l कहते हैं शुभ मुहूर्त में माँ सरस्वती का पूजन करने से शुभ फल प्राप्त होता है l
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार स्थिर लग्न में देवी देवताओ की मूर्ति स्थापित करना अति शुभ होता है और 3 फरवरी को स्थिर लग्न सुबह 7.54 से लेकर 8.10 तक रहेगा l

शुभ फल के लिये माँ सरस्वती का मन्त्र
ज्योतिशाचार्यो के अनुसार माँ सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए सिंदूर, अबीर, हल्दी, रोली, रक्षा सूत्र और दुर्वा के साथ पीले रंग के फूल पूजन में शामिल करना चाहिए l विद्याथियो को इन सामग्रियों के साथ साथ अपनी कलम भी पूजन में शामिल करना चाहिए l माता के पूजन के दौरान ‘ॐ ऐं ह्रीं महासरस्वत्यै नम:’ मंत्र का उच्चारण कम से कम 108 बार अवश्य करना चाहिए l ऐसा माना जाता है कि इस मन्त्र के उच्चारण से बुद्धि में सकारात्मक विकास होता है l

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, मीडिया खबरों में ज्योतिषाचार्य द्वारा उपलब्ध जानकारी पर आधारित है, कोई भी जानकारी को bolteshabd सत्यापित नहीं करता l