डोनाल्ड ट्रम्प और इलोन मस्क के बीच टकराव! क्या है वजह ?

24-01-2025
अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और इलॉन मस्क के बीच टकराव बनते नजर आ रहे है और इसकी वजह मानी जा रही है ट्रम्प के सबसे बड़े एआई प्रोजेक्ट ‘स्टारगेट’ l डोनाल्ड ट्रम्प के इस प्रोजेक्ट में सैम ऑल्टमैन (ओपन एआई), लैरी एलिसन (ऑरेकल) और मासयोसी सन (सॉफ्ट बैंक) शामिल हैंl इस प्रोजेक्ट की घोषणा के साथ ही ट्रम्प ने पूर्व राष्ट्रपति वाईडेन वो आदेश भी रद्द कर दिया है जिसमे एआई के खतरों को नियंत्रित करने की योजना थीl

वही डोनाल्ड ट्रंप के इस प्रोजेक्ट से मस्क संतुष्ट नहीं नजर आ रहे हैं, और इसकी वजह मानी जा रही है सैम ऑल्टमैन क्योंकि वो मस्क के प्रतिद्वंदी है l मस्क और ऑल्टमैन, पहले कभी दोस्त हुआ करते थे l मस्क का प्लेट्फ़ॉर्म जिस एआई प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है उसे भी स्टारगेट में शामिल नहीं किया गया है l मस्क के भड़कने की एक वजह यह भी है कि इस प्रोजेक्ट में दुनिया के एआई दिग्गजों को एक साथ लाया गया हैl

वही ऑल्टमेन ने मस्क के बयान पर प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा कि स्टारगेट प्रोजेक्ट बहुत अच्छा है और देश की भलाई के लिए है l मस्क के लिये उन्होंने कहा कि वो उनका बहुत सम्मान करते है और उन्हें एक प्रेरणास्रोत उद्यमी मानते है और मैं उम्मीद करता हूँ कि मस्क इस नए प्रोजक्ट में अमेरिका फर्स्ट के विचार पर काम करेंगे l

ऐसा माना जा रहा है कि स्टारगेट अब तक का सबसे बड़ा एआई प्रोजेक्ट है और इससे 1 लाख नौकरियां पैदा होंगी l तक़रीबन 500 बिलियन डॉलर का ये प्रोजेक्ट अमेरिका में एआई का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट होगा और ओपन एआई के लिए एक नया इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करेगा l

इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य डेटा सेंटर पर फोकस करना और एआई में नए इनोवेशन करना है l ये प्रोजेक्ट अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करेगा और औद्योगिक क्षेत्र को भी मजबूती प्रदान करेगा l इस प्रोजेक्ट से दुनिया में अमेरिका का एआई के क्षेत्र में दबदबा बढेगा l

इस प्रोजेक्ट में कई बड़ी कम्पनियां शामिल है – औरेकल, ओपन एआई, सॉफ्टबैंक और यूएई सरकार का निवेश विभाग एमजीएक्स l सॉफ्टबैंक के सीईओ मासायोसी सन इस प्रोजेक्ट के चेअरमेन होंगे l

इस प्रोजेक्ट के कई डेटा सेंटर अमेरिका के विभिन्न शहरो में बनाये जायेंगे जिसमे से पहला सेंटर टेक्सस में बन रहा है l अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प का दावा है कि स्टारगेट अब तक के इतिहास का सबसे बड़ा एआई प्रोजेक्ट होगा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *