ट्रम्प से लेकर इलोन मस्क, ऋषि सुनक ने लगाई महाकुंभ में डुबकी!
प्रयागराज, उत्तरप्रदेश में महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी 2025 से हो गयी है और करोड़ो की संख्या में लोग इसमें पहुँच रहे हैं, ऐसा अनुमान है कि 26 फरवरी (महाकुंभ की समाप्ति) तक 40-50 करोड़ लोग महाकुंभ में पहुँच सकते हैं l अब तक कई क्षेत्रो कि दिग्गज हस्तियाँ इस विशाल आयोजन में पहुँच चुकी हैं, जिसमें बॉलीवुड कलाकार अनुपम खेर, ममता कुलकर्णी, गायक गुरु रंधावा से लेकर मुक्केबाज मेरीकॉम शामिल हैं l
सभी ने इस आयोजन में सरकार के इंतजामो की जी भर के प्रशंसा की और संतुष्ट दिखे l इसी बीच सोशल मीडिया पर एक एआई से बना विडिओ खूब वायरल हो रहा है जिसमे ट्रम्प से लेकर इलोन मस्क, जॉन सीना, विल स्मिथ, ऋषि सुनक, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, जस्टिन ट्रूडो जैसी दुनिया कि महान हस्तियाँ कुंभ में डुबकी लगाती दिख रही हैं l
इसके अलावा एक और इमेज वायरल हो रही जिसमे पीएम् मोदी इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी के साथ महाकुंभ में नजर आ रहे हैं l इसको अब तक काफी लाइकस मिल चुके हैं और लोगों ने बड़े रोचक कमेंट्स भी लिखे हैं l
इन सब से इतर महाकुंभ की भव्यता का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि आस्था के इस महाकुंभ में शामिल होने के लिए देश-दुनिया से साधु-संत, संन्यासी, प्रसिद्ध हस्तियां, उद्योगपति, राजनेता, श्रद्धालु और आमजन आ रहे हैं l
महाकुंभ भारत समेत दुनियाभर की मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है, और इसका कारण है महाकुंभ का ऐतिहासिक प्रमाण और इसका सांस्कृतिक महत्त्व l इसके अलावा अखाड़ों की परंपरा और इनका शाही स्नान भी महाकुंभ को विशेष बनाती है l महाकुंभ में 13 अखाड़े शाही स्नान करते हैं l
Disclaimer: यह खबर सिर्फ इन्टरनेट पर उपलब्ध जानकारियों पर आधारित हैl बोलतेशब्द, स्वयं किसी भी तरह की मान्यता अथवा जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैl
Leave a Reply