सावधानी से चलाएं सोशल मीडिया!

सावधानी से चलाएं सोशल मीडिया ध्यान रखने वाली बातें जिनपर गौर करना बहुत जरूरी है आप जब रील्स देख रहे होते हैं तो शेयर मार्केट के तथाकथित जानकारों के पॉडकास्ट के अंश आपको हर दूसरी या तीसरी रील में दिखाई देते हैं जो आपको आकर्षित करते हैं अब ये बिटकॉइन के बारे में खूब बातें कर रहे हैं सावधान रहिए और हमारे परंपरागत निवेश नियमों को जानिए और उनके अनुरूप ही निवेश योजना बनाईए और अपने मेहनत की कमाई को सुनियोजित निवेश योजना बना सुरक्षित और फलदायी हो ऐसी जानकारी पर विश्वास कीजिए
गुब्बारे को कितना ही फुला दिया जाए वो आपको कभी उड़ाकर एक गली से दूसरी तक नहीं ले जा पाएगा आप सोचो कि ज्यादा हवा भर देते हैं समंदर पार कर जाएगा वो फट जाएगा और उसकी हवा वायुमंडल में विलीन हो जाएगी क्रिप्टो करेंसी और शेयर बाजार ऐसे ही अर्थ वायुमंडल हैं गुब्बारे हवा भर उड़ाए जाते हैं जो अंततः फट ही जाते हैं और आपके प्राण की प्राणवायु तक ले जाते हैं।
Leave a Reply