
राम मंदिर के निर्माण से याद किया जायेगा वर्ष 2024
हिन्दुओ की आस्था का केंद्र राम मंदिर जिसका शिलान्यास जनवरी २०२४ को हुआ तो हिदुओ में ख़ुशी की लहर छा गई i 2019 में, भारत के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद राम मंदिर का निर्माण की शुरुआत के लिए भूमिपूजन 5 अगस्त 2020 और फिर निर्माण प्रारंभ हुआ जिसके लिए लोगो ने खूब के दान दिया I हालाँकि मंदिर अभी भी निर्माणाधीन है जिसकी देखरेख श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा की जा रही है।
राम मंदिर का मूल डिज़ाइन अहमदाबाद के सोमपुरा परिवार द्वारा 1988 में तैयार किया गया था। इस परिवार की 15 पीदियो ने सोमनाथ मंदिर सहित दुनिया भर के लगभग 100 मंदिरों डिजाइन में योगदान दिया I मंदिर के मुख्य वास्तुकार चंद्रकांत सोमपुरा उनके दो बेटे- निखिल सोमपुरा और आशीष सोमपुरा थे I कुछ बदलावों के साथ नया डिज़ाइन 2020 में तैयार हुआ I मंदिर 250 फीट चौड़ा, 380 फीट लंबा और 161 फीट ऊँचा होगा I निर्माण पूर्ण होने पर ये दुनिया के सबसे बड़े मंदिरों में से एक होगा I
मंदिर के निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा के बाद से कई राजनैतिक व दुसरे विवाद सुर्खियो में रहे लेकिन इससे न मंदिर के निर्माण में कोई बाधा आई और न ही भक्तो की आवाजाही में, आंकड़े बताते हैं कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अब तक लगभग 2 करोड़ लोग राम मंदिर में दर्शन कर चुके हैं जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड हैI
मंदिर परिसर का कुल क्षेत 70 एकड़ का है जिसमे श्री राम कुण्ड, कर्म क्षेत्र, हनुमान गढ़ी, जन्मभूमि संग्राहलय, सत्संग भवन, वेड पुराण एवं रामायण अनुसंधान केंद्र, भक्ति टीला, तुलसी, राम दरबार, माता कौशल्या वात्सल्य मंडप, लाइब्रेरी, रामायण सिनेमा घर, लक्ष्मण वाटिका, लव कुश निकुंज, भक्त निवास, भोजन/प्रसाद घर होंगेI
सरकार ने भी अयोध्या में अनेक विकास कार्य कराये है – नई व चौड़ी सड़के, नया रेलवे स्टेशन, नवीन एअरपोर्ट आदिI वैसे तो वर्ष 2024 कई और भी घटनाओ के लिए याद रखा जायेगा किन्तु सबसे प्रमुख रूप से इसे श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए याद किया जायेगा I
Leave a Reply