कैसोवरी , ये बड़े और उड़ने में असमर्थ पक्षी होते हैं , जिनके पंख बहुत ही कड़े होते हैंIवे मूलत: दक्षिण-पूर्व एशिया और ऑस्ट्रेलिया के उष्णकटिबंधीय जंगलों में पाये जाते हैंI कैसोवरी आकार में काफी बड़े होते हैं, ये 2 मीटर (6 फीट 6 इंच) तक लंबे हो सकते हैं और उनका वजन 60 किलोग्राम तक हो सकता हैI कैसोवरी देखने में बहुत आकर्षक होते हैं, इनका चमकीला नीला चेहरा, गर्दन से लटकती हुई दो लाल वेटल्स तथा सिर के ऊपर एक कैस्क ( “हेलमेट” जैसा दिखने वाला ) होता है। इनके तीन पंजो वाले मांसल पैर बहुत शक्तिशाली होते हैं जिनसे ये बहुत तेज किक मार सकते हैं, जब कैसोवरी को खतरा महसूस होता है, तो वह उछलकर इन खंजर जैसे पंजो से हमला कर सकता है, जिससे आंतरिक अंगों पर संभावित रूप से घातक घाव हो सकते हैं और गंभीर रक्तस्राव हो सकता है। इस पक्षी को सामान्य तौर पर सबसे खतरनाक पक्षी माना जाता है लेकिन पिछले सौ वर्षो में इसके द्वारा मानव हमलो के कुछ ही किस्से सुनने में मिले हैं और इन पक्षियों कि तुलना में सांप के काटने या कुत्तो द्वारा फैलाये गए संक्रमण के बहुत ज्यादा मामले होते है और तो और हमारे अंगूठे से भी छोटा मच्छर भी ज्यादा घातक हो जाता हैI इतने खतरनाक कद काठी होने के बावजूद कैसोबरी स्वभाव से हिसंक नहीं होते और प्राय: संकट से बचते हैं और केवल तभी आक्रामक होते हैं जब उन्हें लगता है कि उन पर या उनके बच्चो पर कोई संकट है I लेकिन इन के आस्तित्व पर मानवीय विकास के कार्यो से संकट मंडराने लगा है और इनकी संख्या लगातार घटती जा रही हैI
कैसोबरी से बचाव : 1. कैसोवरी को खाना न खिलाएँ । 2. जहाँ कैसोवरी के रहने की संभावना है, वहां अपने पालतू जानवर जैसे कुत्तो को न ले जाये I| 3. उससे उचित दूरी बनायें रखे I
Leave a Reply