ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए अनचाहे कॉल, अनजाने लिंक से बचें…
आज के समय जब लगभग सारे काम ऑनलाइन हो चुके हैं तो ठग भी ऑनलाइन ठगी को अंजाम दे रहे हैं l ये ठग मैसेज, लिंक, विडियो कॉल और अन्य ऑनलाइन माध्यमो से ठगी को अंजाम देते हैं l ये ठग इतने शातिर होते हैं कि भोले भले लोग इनके झांसे में आ जाते हैं और ठगी का शिकार हो जाते हैं l

ऐसे में हमारे लिए जरुरी हो जाता है कि इस तरह की ठगी के प्रति सतर्क रहें l कुछ उपाय करके इन ठगी के प्रयास से काफी हद तक बचा जा सकता है l आइये जानते वो उपाय क्या हैं –
सुरक्षित पासवर्ड: आजकल अपने मोबाईल, कंप्यूटर या टेबलेट आदि डिवाइस में कई एप्लीकेशन और ऑनलाइन पेमेंट का उपयोग करना आम हो गया है जिसमे इसमें पासवर्ड का प्रयोग होता है l कई बार कुछ लोग बहुत आसान से पासवर्ड का प्रयोग करते हैं जो कि सुरक्षा की सबसे बड़ी चूक है l पासवर्ड ऐसा होना चाहिए जो आसानी से न जाना जा सके l

दूसरा, कुछ लोग पासवर्ड को डिवाइस में सेव रखते हैं और एप्लीकेशन से लॉग आउट नहीं करते l इससे साइबर ठग आसानी से डिवाइस को हैक कर सकते हैं और हमारी प्राइवेट जानकारी और हमारे बैंक अकाउंट से पैसे कि ठगी कर सकते हैं l
मोबाइल को लगातार इन्टरनेट से जोड़े रखना: आजकल इन्टरनेट का जमाना है, लोग अपने काम, सोशल मीडिया या अन्य कारणों से अपनी डिवाइस को 24 घंटे इन्टरनेट से जोड़े रखते हैं l ये आदत भी सही नहीं है क्योंकि लगातार इन्टरनेट से जुड़े होने के कारण हैकर आपका डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं l इसीलिए जब इन्टरनेट कि उपयोगिता न हो तब डिवाइस का इन्टरनेट बंद कर देना चाहिए l
और 2-3 दिन में एक बार मोबाईल के बंद करना भी एक अच्छा सुरक्षा उपाय है l मोबाइल बंद करने से सारी कनेक्टिविटी टूट जाती है जिससे आप हैकर के टारगेट से दूर हो जाते हैं l

अनजाने कॉल या लिंक से बचना: साइबर ठग कॉल करके या फिर मैसेज में लिंक भेज कर ठगी की कोशिश करते हैं l यदि हम ऐसे कॉल से सतर्क रहें और अनजाने लिंक पर क्लिक न करें तो ठगी से बच सकते हैं l
अपनी डिवाइस में सुरक्षा एप्प इंस्टाल करना: आजकल कई ऐसे एप्प उपलब्ध हैं जो हमारी डिवाइस के डेटा और गुप्त जानकारी को सुरक्षित करती है l किसी भी खतरे वाली एप्प या प्रोग्राम को डिवाइस में इंस्टाल होने से रोकती हैं l इस तरह की एप्प को डिवाइस में इंस्टाल करना चाहिए l
इसके अतिरिक्त कुछ और उपाय

1. जब आवश्यक न हो तो मोबाइल की लोकेशन और ब्लूटूथ को बंद रखें l
2. अपने मोबाइल के OS और एप्पस को अपडेट करते रहें l
3. अनजानी साईट या लिंक से एप्प को इंस्टाल/डाउनलोड न करें l
4. अनजाने वाईफाई से मोबाइल को न कनेक्ट करें l
5. ब्राउज़िंग हिस्ट्री और टेम्पेरारी फाईलों को समय समय पर डिलीट करते रहें l
6. अपनी बेहद निजी जानकारी को सोशल मीडिया पर न डालें l
7. अनजाने कॉल पर किसी तरह की धमकी से घबरायें नही, पहले अच्छे से पड़ताल करें और आवश्यक होने पर उसकी शिकायत करें l
यदि आप किसी साइबर ठगी या ठगी के प्रयास के शिकार होते हैं तो 1903 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं या फिर https://cybercrime.gov.in वेबसाईट पर भी शिकायत कर सकते हैं l इसके अलावा आप अपने लोकल साइबर क्राइम ब्रांच से भी संपर्क कर सकते हैं l
यदि आप किसी साइबर ठगी या ठगी के प्रयास के शिकार होते हैं तो 1903 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं या फिर https://cybercrime.gov.in वेबसाईट पर भी शिकायत कर सकते हैं l इसके अलावा आप अपने लोकल साइबर क्राइम ब्रांच से भी संपर्क कर सकते हैं l
Leave a Reply