कौन हैं आईसीसी पुरुष वनडे रैंकिंग में टॉप 10 खिलाड़ी?

आईसीसी पुरुष वनडे रैंकिंग में शीर्ष 10 में कौन कौन से से खिलाड़ी हैं .. जानते हैं

हम सभी जानते हैं कि आज के समय में क्रिकेट एक काफी लोकप्रिय खेल बन चुका है और दुनिया भर में खिलाड़ी क्रिकेट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं l पूरी दुनिया के क्रिकेट के लिए क्रिकेट के नियम, प्रबंधन, वर्ड टूर्नामेंट, टीम व खिलाड़ियों की रैंकिंग आदि का काम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद्(आईसीसी) द्वारा किया जाता है l

क्रिकेट के सभी फॉर्मेट के लिए समय समय पर जो रैंकिंग की सूची जारी होती है उसकी गणना खिलाड़ियों द्वारा किये गए प्रदर्शन पर आधारित होती है l आइये जानते है फ़िलहाल पुरुष वनडे रैंकिंग में कौन से खिलाड़ी शीर्ष दस में है –

वनडे रैंकिंग
1. शुभमन गिल (भारत)

भारतीय वनडे टीम के वर्तमान उप-कप्तान शुभमन गिल 817 अंको के साथ पुरुष वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर हैं l ये 2023 से वनडे में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं l 2019 में भारतीय टीम वनडे टीम में डेब्यू करने के बाद अब तक 53 मैचों में 2736 रन बना चुकें हैं जिसमें 8 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं l इनका स्ट्राइक रेट 100.27 का है और औसत 60.80 का l

वनडे रैंकिंग
2. बाबर आजम (पाकिस्तान)

पाकिस्तान वनडे क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम 770 अंको के साथ पुरुष वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं l बाबर आजम अब तक 128 वनडे मैचों में 6106 रन बना चुकें हैं जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं l इनका स्ट्राइक रेट 87.91 का है और औसत 55.50 का l अपने वनडे कैरियर की शुरुआत बाबर ने 2015 में की थी l

वनडे रैंकिंग
3. रोहित शर्मा (भारत)

भारतीय वन डे टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा पुरुष वनडे रैंकिंग में 757 अंको के साथ तीसरे स्थान पर हैं l रोहित शर्मा भारत के धमाकेदार खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं l उन्होंने अब तक 271 वनडे मैचों में 11064 रन बनायें हैं जिसमें 32 शतक और 57 अर्धशतक शामिल हैं l इनका स्ट्राइक रेट 92.80 का है और औसत 48.74 का l अपने वनडे कैरियर में रोहित दोहरे शतक भी लगा चुके हैं और वनडे में सबसे अधिक छक्के भी इन्होने ही जड़े हैं l

वनडे रैंकिंग
4. हेनरिक क्लासेन (दक्षिण अफ्रीका)

पुरुष वनडे रैंकिंग में चौथे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन हैं l इनके 749 अंक हैं l हेनरिक क्लासेन ने अब तक 59 वनडे खेले हैं और इन मैचों में 2138 रन बनायें हैं l वनडे में इनके 4 शतक और 11 अर्धशतक हैं l इनका स्ट्राइक रेट 117.34 का है और औसत 44.54 का l इनके वनडे कैरियर की शुरुआत 2018 में हुई थी l

वनडे रैंकिंग
5. विराट कोहली (भारत)

भारत के धुआंधार खिलाड़ी विराट कोहली पुरुष वनडे रैंकिंग में 743 अंको के साथ पांचवे स्थान पर हैं l विराट कोहली अब तक 300 वनडे खेल चुके हैं और इन मैचों में 14096 रन बनायें हैं l विराट वनडे में अब तक 51 शतक और 73 अर्धशतक लगा चुके हैं l इनका स्ट्राइक रेट 93.40 का है और औसत 58.00 का है l विराट ने अपने वनडे कैरियर की शुरुआत 2008 में की थी और तब से अब तक इनका प्रदर्शन शानदार रहा है l

वनडे रैंकिंग
6. डैरिल मिशेल (न्यूजीलैंड)

न्यूजीलैंड के आलराउंडर डैरिल मिशेल पुरुष वनडे रैंकिंग में 717 अंको के साथ छंटवे स्थान पर हैं l डैरिल मिशेल ने अब तक 47 वनडे मैच खेले हैं और इन मैचों में 1792 रन बनायें हैं l मिशेल वनडे में अब तक 6 शतक और 7 अर्धशतक लगा चुके हैं l इनका स्ट्राइक रेट 96.24 का है और औसत 48.43 का है l मिशेल के वनडे कैरियर की शुरुआत 2021 में हुई थी l

वनडे रैंकिंग
7. हैरी टैक्टर (आयरलैंड)

आयरलैंड के मध्यक्रम बल्लेबाज हैरी टैक्टर पुरुष वनडे रैंकिंग में 713 अंको के साथ सातवें स्थान पर हैं l हैरी ने अब तक 51 वनडे मैच खेले हैं और इन मैचों में कुल 1936 रन बनायें हैं l वनडे में इनके नाम अब तक 5 शतक और 13 अर्धशतक हैं l इनका स्ट्राइक रेट 82.84 का है और औसत 47.21 का है l इनके वनडे कैरियर की शुरुआत 2020 में हुई थी l

वनडे रैंकिंग
8.चैरिथ अस्लांका (श्री लंका)

श्री लंका के आलराउंडर बल्लेबाज चैरिथ अस्लांका पुरुष वनडे रैंकिंग में 694 अंको के साथ आँठवे स्थान पर हैं l चैरिथ अस्लांका ने अब तक 73 वनडे मैचों में कुल 2374 रन बनायें हैं l ये वनडे में 4 शतक और 15 अर्धशतक बना चुके हैं l इनका स्ट्राइक रेट 91.62 का है और औसत 43.16 का है l इनके वनडे कैरियर की शुरुआत 2021 में हुई थी l

वनडे रैंकिंग
9. श्रेयश अय्यर (भारत)

भारतीय वनडे टीम के प्रतिभावान बल्लेबाज श्रेयश अय्यर वनडे रैंकिंग में 679 अंको के साथ नवें स्थान पर हैं l श्रेयश अय्यर ने अब तक 68 वनडे मैच खेले हैं और कुल 2752 रन बनायें हैं l श्रेयश अय्यर वनडे में 101.13 के स्ट्राइक रेट से 5 शतक और 22 अर्धशतक बना चुके हैं l इनका वनडे में औसत 48.28 का है l श्रेयश के वनडे कैरियर की शुरुआत 2017 में हुई थी l

वनडे रैंकिंग
10. शाई होप (वेस्टइंडीज)

वेस्टइंडीज वनडे टीम के विकेट कीपर और बल्लेबाज शाई होप वनडे रैंकिंग में 672 अंको के साथ दसवें स्थान पर हैं l शाई होप ने अब तक 133 वनडे मैच खेले हैं और कुल 5443 रन बनायें हैं l शाई होप का वनडे में 77.96 का स्ट्राइक रेट है और 49.93 का औसत l ये अब तक 17 शतक और 26 अर्धशतक बना चुके हैं l वनडे में शाई के कैरियर की शुरुआत 2016 में हुई थी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *