1 जनवरी 2026 से लागू होगा केंद्र का नया वेतनमान
केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियो हक़ में बड़ा फैसला लिया कि 1 जनवरी 2026 से नया वेतनमान लागू होगाI प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कि अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने आठवे वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी I सातवे वेतन आयोग का कार्यकाल 31 दिसंबर 2025 को खतम होगाI इस फैसले से 45 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर को लाभ होगा Iकेन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि ये सुनिश्चित किया जायेगा कि 31 दिसंबर 2025 के पहले ही नए वेतनमान कि सिफारिशे मिल जायेI केंद्र में नया वेतमान लागू होने के राज्य सरकारे भी इसका अनुसरण करती है तो राज्य के कर्मचारियों को भी इसका लाभ होगा I ऐसा अनुमान है कि नए वेतनमान से अर्थव्यवस्था में लगभग 2 लाख करोड़ आयेंगे I श्री वैष्णव ने बताया कि आयोग चेयरमैन और सदस्यों कि नियुक्ति जल्द ही की जायेगी I
नए वेतनमान से वेतन में क्या असर होगा ?
नए वेतनमान में संभावित फिटमेंट फैक्टर 2.57 – 2.90 होगा अर्थात वेतन में इतने गुना वृद्धि होगी I इस फैक्टर के अनुसार नए वेतमान में न्यूनतम वेतन 18 हजार से बढ़कर 46260 हो जायेगाI ग्रेचुयटी भी बढ़कर करीब 12.50 लाख हो जायेगी I इसी तरह पेंशन में भी 34 प्रतिशत बढ़ोतरी की संभावना है I उदहारण से समझिये, मान लों किसी अधिकारी/कर्मचारी के रिटायर्मेंट के वक्त मूल वेतन 60 हजार और उसे 30 हजार पेंशन मिल रही है तो बढ़ोत्तरी के साथ उसकी पेंशन होगी 30000+ 20400 (60 हजार का 34%) हो जायेगीI अमूमन सरकारी कर्मचारियों के नए वेतनमान के बाद प्राइवेट सेक्टर में भी 5 से 8 प्रतिशत की वेतन वृद्धि होती है तो उधर भी लोगो को लाभ होगाI
अर्थव्यवस्था में 2 लाख करोड़ आने से लोगो कि खपत क्षमता बढ़ेगीI लोगो कि व्यक्तिगत आय भी बढ़ेगी I अर्थव्यवस्था के जानकारों के अनुसार जब नया वेतनमान से लोगो के पास पैसा आता है तो, या तो पैसा बैंकों में रहता या बाजार में जाता हैI बाजार में पैसा जाने पर तेजी से मांग बदती हैI पिछले वेतनमान के समय ये देखा गया है कि वाहनों की बिक्री में 15% तक की हुई थी Iइसी प्रकार होम लोन में भी वृद्धि देखी गई I इस प्रकार माना जा रहा है नया वेतनमान आने लाखो कर्मचारियों, पेंशनरों के साथ साथ अर्थव्यवस्था में लाभ होगा और बाजार को और गति मिलेगी I
Pages:
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14
Leave a Reply