जानिये कैसी होगी इस बार कि गणतंत्र दिवस परेड


26 जनवरी को हमारा देश अपना 76वा गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है l गणतंत्र दिवस परेड भारत के गणतंत्र दिवस समारोह का एक महत्वपूर्ण और आकर्षक हिस्सा है l नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन शानदार होगा l कर्तव्य पथ पर इस बार 90 मिनट की परेड होगी और अन्य भव्य कार्यक्रम होंगे l

जानिए क्या क्या आयोजन होंगे ?
> इस बार गणतंत्र दिवस समारोह की थीम रखी गई है – स्वर्णिम भारत- विकास और विरासत l
> सेना के जवान मोटरसाइकल पर बेहतरीन करतब दिखायेंगे l मोटरसाइकल पर ये करतब दिखाते जवान बहुत ही दर्शनीय होते है l हर साल हमारी सेना अथवा पैरामिलिट्री फ़ोर्स के जवान 26 जनवरी कि परेड में ये प्रस्तुति देते हैं l
> संभवतः इस बस बार परेड में इंडोनेशिया का मार्चिंग दस्ता भी शामिल होगा l
> इस बार परेड में कुल 14 मार्चिंग दस्ते होंगे l 8 दस्ते थल सेना, नौसेना और वायुसेना के होंगे, 1 दस्ता बीएसएफ का होगा, 1 दस्ता भारतीय तटरक्षक दल का और बाकि दस्ते गृह मंत्रालय के अधीन आने वाले अन्य सुरक्षा बलों के होंगे l
> कार्यक्रम में लगभग 25 झांकियां शामिल होंगी जिनमे असम रायफल्स, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO), सैन्य मामलो का विभाग (DMA) कि झांकियां शामिल होंगी l
> बीएसएफ के सजे धजे ऊंट भी इस आयोजन में कर्तव्य पथ पर दिखाई देंगे l
> 6 पाइप अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे l ये प्रस्तुति अपने आप में बड़ी दर्शनीय होती है जिसमे बैंड के जवान कदम ताल करते हुए अपनी मोहक प्रस्तुति देते हैं l
> हमारी सांस्कृतिक विरासत और विकास को दिखाने के लिए एक साथ 5000 कलाकार कर्तव्य पथ पर प्रस्तुति देंगे l

जानकारी अनुसार परेड सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर प्रारंभ होगी और विजय चौक से शुरू होकर कर्तव्य पथ जायेगी l परेड में हमारी सेना अपनी स्वदेशी और आधुनिक सैन्य क्षमता का प्रदर्शन करेगी जिसमे ब्रह्मोस मिसाइल, T-90 भीष्म टैंक, चेतक आल टेरेन व्हीकल, अग्निबाण रॉकेट लॉन्चर जैसे आधुनिक हथियार और वाहन देखने को मिलेंगे l
कार्यक्रम में लगभग 10 हजार विशेष अतिथि होंगे और लगभग 77 हजार दर्शक कार्यक्रम को देख सकेंगे, हालाँकि संचार साधनों कि मदद से करोडो लोग इस ऐतिहासिक परेड को देख सकेंगे l