आखिर क्यों है नाराज सोनू निगम पद्म पुरुस्कारों से?
सरकार ने 2025 के लिए 25 जनवरी को 139 पद्म पुरुस्कारों की घोषणा कर दी जिनमें 7 पद्म विभूषण, 19 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कार शामिल हैं l ये पुरस्कार कला, समाज सेवा, लोक कार्य, विज्ञान और प्रोद्योगोकी, व्यापार और उद्योग, चिकित्सा, साहित्य और शिक्षा, खेल, नागरिक सेवा आदि विभिन्न क्षेत्रों में दिए जाते हैं l
पुरुस्कार पाने वालो में भीम सिंह भावेश, डॉक्टर नीरजा भटला, पी दत्ताचनमूर्ति, एल हंगथिंग, श्री दुव्वूर नागेश्वर रेड्डी, श्रीमती शारदा सिन्हा, पंकज उधास, शेखर कपूर, साध्वी ऋतंभरा, शील कुमार मोदी, मनोहर जोशी, अनंत नाग के नाम शामिल है l
सम्पूर्ण लिस्ट देखें:
इन पुरुस्कारों पर मशहुर गायक सोनू निगम ने सवाल खड़े किये हैं l सोनू निगम ने अपने इंस्टाग्राम विडिओ पोस्ट में नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे दो गायक – मोहम्मद रफ़ी और किशोर कुमार जिन्होंने अपनी गायकी से पूरी दुनिया के गायकों को प्रेरित किया l उनमे से मोहम्मद रफ़ी जी को पद्मश्री ही मिल पाया और किशोर कुमार जी को तो न ही पहले ही मिला और न ही अब मरणोपरांत मिल रहा है l
अपनी बात में उन्होंने आगे कहा कि इसी प्रकार अलका याज्ञनिक जी का कमाल का इतना लम्बा कैरिअर रहा है, उन्हें भो कुछ नहीं मिला l इसी प्रकार श्रेया घोषाल और सुनिधि चौहान जो कि कमाल कर रही हैं और युवा पीढ़ी कि पसंद बनी हुई हैं, उन्हें भी पुरुस्कार नहीं मिला l

यहाँ गौरतलब है कि सोनू निगम का कैरियर बहुत सफल रहा है और वो नेशनल अवॉर्ड, कई फिल्म फेयर अवॉर्ड और 2022 में पद्मश्री पुरुस्कार से सम्मानित हो चुके है l उन्होंने अपने कैरिअर में विभिन्न भाषाओ में 6 हजार से अधिक गाने गाये हैं l उन्हें मॉडर्न रफ़ी का तमगा भी दिया गया है l

Leave a Reply