बॉलीवुड में सबको बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों बनाने की सनक है – अनुराग कश्यप

अनुराग कश्यप अपनी बेबाक राय रखने के लिए मशहूर है| अपने अलग अंदाज में डायरेक्शन करने के साथ साथ वो अभिनय भी अच्छा कर लेते है ये बात अलग है कि उन्होंने बॉलीवुड कि कम ही फिल्मो में अभिनय किया है | बॉलीवुड के बाद अब वो साउथ के सिनेमा में हाथ अजमा रहे है | हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि बॉलीवुड की जगह साउथ के सिनेमा में अधिक अनुशासन महसूस होता| फ़िलहाल वो मलयालम फिल्म रायफल क्लब से जुड़े हुए है | उन्होंने ने आगे बताया कि हिंदी सिनेमा शायद ही राइफल क्लब जैसी फिल्म बना पाए . ये हो सकता है कि उसका रीमेक बना ले | इसी इंटरव्यू में उन्होंने मजाक में कहा कि बॉलीवुड में सभी पैसे के पीछे भागते है वहां सभी को बॉक्स ऑफिस पर करोडो बनाना है | उन्होंने कहा कि साउथ सिनेमा मुझे घर जैसा लगता है |
Leave a Reply