देश के उभरते युवा!

<– विष्णु आचार्य , इनकी उम्र 29 वर्ष है और रेजरपे कंपनी में कार्पोरेट स्ट्रेटेजी देखते हैं I उन्होंने 12 से अधिक अधिग्रहण करके 20 करोड़ डॉलर (लगभग 1700 करोड़) की डील पूरी की है और कंपनी का विस्तार किया है I

सीतालक्ष्मी नारायरण (29 वर्ष) प्रेम जी इन्वेस्टमेंट कि सबसे युवा उपाध्यक्ष हैंI अब 3 से 5 साल में ये प्रिंसिपल बनना चाहती हैं और फिर 40 की उम्र तक ये खुद की इन्वेस्टमेंट कंपनी खोलना चाहती हैं I –>

<– 18 वर्षीय डी मुकेश 2024 में विश्व शतरंज चैंपियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय बनेI अब 2025 में डी मुकेश, नार्वे चैंपियनशिप में पहले बार शतरंज के नंबर 1 खिलाडी कार्लसन का मुकाबला करेंगे I

पारुल चौधरी उम्र 28 वर्ष, 24 घंटो 2 मैडल जीतने का रिकार्ड बनाया है I इन्होने एशियाई खेलो में स्टिफलचेस में पहले सिल्वर मैडल जीता फिर उसके 24 घंटे बाद ही 5000 मीटर दौड़ में गोल्ड मैडल जीता I ये कारनामा करने वाली ये पहली एथलीट हैं I –>

<– 28 हिमांशु नागपाल एक आईएएस अधिकारी हैं I 2019 बैच के ये अधिकारी वाराणसी में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर हैं Iवाराणसी में इन्होने भूमिगत जल स्टार के लिए उल्लेखनीय कार्य किया है I पिछले दो वर्षो में शहर का भूमिगत जलस्तर 1 मीटर तक बढ़ गया है I

25 वर्षीय रोहित पाटिल देश के सबसे युवा विधायक बन गए हैंI ये स्वर्गीय श्री आर आर पाटिल के सुपुत्र हैं और इन्होने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी शरद) से महाराष्ट्र की करंजी विधासभा से चुनाव जीता और सबसे युवा विधायक बन गए I –>

<– भारतीय युवा क्रिकेटर, 23 वर्षीय यशस्वी जायसवाल ने हाल में बॉर्डर- गावस्कर सीरीज में 391 और सिद्ध किया कि वे भारतीय क्रिकेट का सबसे उज्जवल भविष्य हैंI वो 19 फरवरी से शुरू हो रही आईसीसी चैंपियंस ट्राफी में खेलते नजर आयेंगे फिर उसके बाद भी आईपीएल और अन्य सीरीज में खेलते दिखेंगेI ऐसा माना जा रहा है की वो भविष्य लबे समय तक भारतीय टीम के तीनो फॉर्मेट में ओपनर बन सकते हैं I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *